समाचारपुलिस अधीक्षक ने जिगना थाना का किया औचक निरिक्षण -MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक ने जिगना थाना का किया औचक निरिक्षण -MIRZAPUR

MIRZAPUR- पुलिस अधिक्षक आषीश कुमार तिवारी ने गुरुवार को जिगना थाना का औचक निरीक्षण किया निरिक्षण के दौरान कार्यालय भोजनालय तथा परिसर का निरिक्षण साफ सफाई का निर्देश दिया ।बता दे कि जिगना पुलिस गुरुवार को जिगना थाना व महिला कक्ष को दुल्हन की तरह सजाया गया था और महिला आरक्षी कक्षके उद्घाटन की तैयारी किया था ।लेकिन पुलिस अधिक्षक ने कहा कि उद्घाटन कल विधायक राहुल प्रकाश करेंगें ।मौके पर उपस्थित लोगों से पुलिस अधिक्षक ने पुलिस की गतिविधियों की जानकारी भी लिया ।बताया कि श्रीनिवासधाम मे पुलिस चौकी खोलने हेतु शासन को पत्र लिखने की भी जानकारी दिया लोगो ने जिगना ओवरब्रिज पर अंधेरा रहने से अपराध होने की शिकायत की तो पुलिस अधिक्षक ने विधायक से वार्ता कर प्रकाश की ब्यवस्था करने की बात कही ।।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं