समाचारपुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशन में कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की...

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशन में कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

1. थाना चुनार पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 02.06.2024 को वादी रमेश चन्द्र शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी वार्ड 09 घोरावल बाजार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा वादी की पुत्री को उसके ससुराल वालो द्वारा आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-177/2024 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 06.06.2024 को उप निरीक्षक राम प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र मिठाईलाल शर्मा निवासी परसोधा बाजार सहसपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना चुनार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.06.2024 को वादी झप्पू राम पुत्र छोटील निवासी रामपुर थाना चुनार जमपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पत्नी की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-184/2024 धारा 304 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 06.06.2024 को निरीक्षक विरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त सरोज उर्फ बाबु पुत्र रोज्जन कुरैसी निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 33 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-10
थाना विन्ध्याचल-02
थाना चिल्ह-02
थाना कछवां-03
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-02
थाना अदलहाट-03
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-02
थाना मड़िहान-02
थाना राजगढ़-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं