पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सदर सर्किल की समीक्षा की गई-MIRZAPUR

22

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में सदर सर्किल के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व विवेचकगण के साथ गोष्ठी की गयी । जिसमे सर्किल के अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी । लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त लंबित प्रार्थना पत्र, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए । उक्त गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली देहात, चील्ह, कछवां व पड़री के साथ समस्त चौकी प्रभारी व विवेचकगण मौजूद रहे ।