समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया यातायात माह नवम्बर-2020 का शुभारंभ*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया यातायात माह नवम्बर-2020 का शुभारंभ*

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया यातायात माह नवम्बर-2020 का शुभारंभ*

अजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आज दिनांक 01/11/2020 को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष से यातायात माह नवम्बर 2020 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरुक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सूत्र का सूत्रपात करने के लिये सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगान का हिदायत भी दी गयी यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र/ छात्राओ द्वारा नुक्कड नाटक, भाषण व अपने प्रस्तुतियों से यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों को पालन करने हुए जागरुक किया गया , यातायात माह नवम्बर 2020 के दौरान जनपद के समस्त स्कूलों, कालेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग,निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा इसके अतिरिक्त यातायात जागरुकता चेतना रथ द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरुक किया जायेगा। साथ ही जनपद में एक्सीडेंट प्रोन स्थानों पर आवश्यक स्पीड ब्रेकरों का निर्माण किया जायेगा जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। यातायात माह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उनके परिजनों को यातायात नियमों को जागरूक करने के लिए बताया गया, क्षेत्राधिकारी यातायात ने बताया कि वाहन बनाने वाले लोगों ने वाहन को दुर्घटना से बचाने के लिये सभी उपकरण बनाये हैं परन्तु आम जनमानस नियम को आत्मसात करने मे रूचि नहीं रखती जिससे बड़ी दुर्घटनायें कारित होती हैं, अतः यातायात नियमों का पालन कर किसी भी बड़ी वाहन दुर्घटना से बचा जा सकता है। जगजागरण को प्रभावी बनाने हेतु यातायात जागरुकता चेतना रथ व स्कूल के बच्चों की यातायात जागरुकता रैली को पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सीमा सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक. यातायात प्रभारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे,शिक्षकगण ,यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं