*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चुनार सर्किल के थानों चुनार, अदलहाट, जमालपुर के अपराध एवं विवेचनाओं की. गयी समीक्षा*
आज दिनांक 03.11.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर सर्किल चुनार के चुनार, अदलहट, जमालपुर थाने के थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी व विवेचकगण के साथ अर्दली रूम किया गया । जिसमे अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में गोष्ठी की गयी तथा अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी । लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए । बीट प्रभारियों को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध तथा अपराधियों के बारे में अद्यतन जानकारी व गांव में निरंतर भ्रमण कर विवादों के प्रभाव पूर्ण समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना/चौकी प्रभारी को साफ सफाई पर विशेष सतर्कता बरतने व मिशन शक्ति अभियान तथा महिला हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी चुनार, थाना प्रभारी अदलहाट व थानाध्यक्ष जमालपुर के साथ चौकी प्रभारी/ विवेचकगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चुनार सर्किल के थानों के अपराध एवं विवेचनाओं की. गयी समीक्षा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5