समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस...

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के साथ की गयी सघन कांबिंग

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 14.02.2021 को शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये ऱखने के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज के संतनगर चौकी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अतरैला संतनगर जंगल पहाड व आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सघन काबिंग की गयी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी, एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी ।उक्त काबिंग में थाना प्रभारी निरीक्षक लालगंज, चौकी प्रभारी संतनगर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
इसके अतिरिक्त जनपद के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में संबधित थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारियों द्वारा सघन काबिंग की गयी एवं एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी, इसी क्रम में थानाध्यक्ष जमालपुर व चौकी प्रभारी शेरवां द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भाईपुर कला, पथरौलिया,भोकरौध में एवं थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम छातों तथा प्रभारी थाना हलिया व चौकी प्रभारी मतवार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भैसोड़ बलाय पहाड़ व आस पास के जंगलो में पुलिस बल के साथ सघन काबिंग की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं