समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण


*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश-*
आज दिनांक 16.07.2021 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द की सलामी ली गई तथा क्वार्टर गार्द एवं शस्त्रागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् पुलिस लाइन में भ्रमण कर बैरक, भोजनालय इत्यादि का भी निरीक्षण कर कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन मीरजापुर में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों से मुखावित हुए तथा पुलिस विभाग के अनुशासन एवं नियमों आदि के बारे में बताया गया। निरीक्षणोपरान्त आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखो को चेक किया गया एवं उनको अध्यावधिक कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं