समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय का किया गया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय का किया गया वार्षिक निरीक्षण

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —*
आज दिनांकः04.08.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगी गार्द का मान-प्रणाम ग्रहण कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् पुलिस कार्यालय निरीक्षण के क्रम में विभिन्न शाखाओं यथा-आंकिक शाखा, पत्र व्यवहार शाखा, डीसीआरबी, अंगूल छाप, सीएमएस सेल, सम्मन सेल(न्यायिक/जनपदीय), महिला सम्मान प्रकोष्ठ, नक्सल सेल, नार्कोटिक सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस सेल, मिसिंग सेल, रिट सेल, कोरोना सेल, जन सूचना सेल, सीसीटीएनएस आदि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान कार्यलयी अभिलेखों एवं उनके रख-रखाव तथा उसमें अंकित सूचनाओं को गहनता से चेक करते हुए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को अभिलेखों में प्रविष्टियों को अद्यावधिक रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेखों के रख-रखाव में कुछ कमियां पाई गई, जिन्हे दूर करने हेतु सम्बन्धित को बेहतर एवं सुरक्षित रख-रखाव बनाएं रखने के निर्देश दिए गए ।
पुलिस कार्यालय निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर-मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर-मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी लालगंज-अमर बहादुर, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय-विवेक जावला, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन-मन मोहन, निरीक्षक गोपनीय-सच्चिदानन्द सिंह, प्रधान लिपिक-शत्रुघ्न सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक-नीरज कुमार पाठक सहित समस्त शाखा प्रभारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं