समाचारपुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा संपन्न-mirzapur

पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा संपन्न-mirzapur

*जनपद के कुल 11 केन्द्रों पर हुयी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा*
*परीक्षा के प्रथम दिन कुल 12864 में से 11107 अभ्यर्थी रहे उपस्थित, 1757 ने परीक्षा छोड़ी*
*रही चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मुस्तैद*
*बरती गयी विशेष सतर्कता, सीसीटीवी की निगरानी में करायी गयी परीक्षा*
*मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण ने शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न करायी प्रथम दिन की परीक्षा*

जनपद में कुल 11 केन्द्रों पर आज दिनांक-19-06-2018 को प्रथम दिन दोनों पालियों में कुल 12864 अभ्यर्थियों में से 11107 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा कुल 1757 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ड्यूटी में लगे जनपदीय पुलिस व वाह्य जनपदों से डियूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण की मुस्तैदी व सक्रियता से जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2018 को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अनुचित सामग्री का प्रयोग करना नहीं पाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं