समाचारपुलिस उपमहानिरीक्षक के निरीक्षण के बाद देहात कोतवाली रहा पास-MIRZAPUR

पुलिस उपमहानिरीक्षक के निरीक्षण के बाद देहात कोतवाली रहा पास-MIRZAPUR

आज दिनांक 31.08. 2019 को जनपद मीरजापुर वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया गया इस दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय,हवालात,शस्त्रागार कम्प्यूटर,मेस,बैरक व आवासीय कालोनी के साथ थाना प्रभारी कक्ष,थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान पीयूष श्रीवास्तव द्वारा थाना के अभिलेखों की जांच की गयी और उन्हें अद्यतन करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।*
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली देहात अभय कुमार सिंह व यातायात प्रभारी अमरजीत चौहान मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं