समाचारपुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को पढ़ाई पाठ

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को पढ़ाई पाठ

9453821310,पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर महोदय द्वारा किया गया क्राईम मीटिंग*
*जाना जनपदीय पुलिस व कानून-व्यवस्था का हाल,अपराध नियन्त्रण को दिये निर्देश*
*पर्सन आफ द मन्थ चुने गये पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर महोदय द्वारा आज दिनांक-10-06-2018 अपराह्न 14.00 बजे से पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपराध गोष्ठी करके जनपद की कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण का हाल जाना। साथ ही जनपद के प्रत्येक थानों/कार्यालयों से सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य के लिए *पर्सन आफ दी मंथ* चुने गये एक-एक पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अपराध गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने विभिन्न जनपदों में नियुक्ति के दौरान प्राप्त अनुभवों को शेयर किया तथा थाना प्रभारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित भी किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने समस्त थाना प्रभारियों को निम्नलिखित निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया —
*1- सभी पुलिसकर्मी साफ-सुथरी व निर्धारित वर्दी धारण करेंगे।*
*2- जनता के बीच पुलिस का व्यवहार मर्यादित हो तथा किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।*
*3- थानों में साफ-सफाई रखें तथा पुलिसकर्मियों एवं आमजन हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करायी जाये।*
*4-सन्तरी ड्यूटी अथवा ड्यूटी पर जाने वाले पुलिसकर्मियों को आवंटित किये जाने वाले रायफल का नम्बर जीडी में अवश्य डालें।*
*5-मालों के निस्तारण में तेजी लायी जाये तथा अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े मालों को चिन्हित कर उनका नियमानुसार निस्तारण कराया जाये।*
*6-सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के टाप-टेन अपराधियों का विवरण अपनी डायरी में अवश्य नोट करके रखेंगे।*
*7-पुलिस का बेसिक कार्य अपराध नियन्त्रण है अतः अपराध नियन्त्रण हेतु समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्र में अपराध नियन्त्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करायी जाये।*
*8-जेल में बन्द अपराधियों का विवरण रखें तथा जेल में जाने वाले व जेल से छूटने वाले अपराधियों की जानकारी करते रहें तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करायें।*
*9-अपने उच्चाधिकारीगण से लगातार सम्पर्क बनाये रखें तथा अपने-अपने क्षेत्र की छोटी-बड़ी घटनाओँ की जानकारी देते रहें।*
*10-राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की गार्द को औचक रूप से चेक करते रहें।*
*11-पीआरवी की ड्यूटी समयानुसार परिवर्तित करायें तथा उन्हें औचक रूप से चेक करते रहें।*
*12-सभी अधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने वाहनों में दंगा-नियन्त्रण उपकरण अवश्य रखें तथा आवश्यकतानुसार उनका उपयोग करें।*
*13-सभी थाना प्रभारी थानों को आवंटित किये गये वीडियों कैमरा का आवश्यकतानुसार अवश्य उपयोग करें तथा कैमरों को सही हालत में रखें।*
इसके साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/ थाना प्रभारीगण को अपराध नियन्त्रण एवं कानून-व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही पर्सन आफ द मन्थ चुने गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में महोदय ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्या अवश्य सुनी जायें व उनका निस्तारण कराया जाये। साथ ही उन्होनें कहा कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का आपस में तथा जनता के प्रति व्यवहार अच्छा हो तथा सभी मिलजुल कर अपराध नियन्त्रण की कार्यवाही करायें। किसी घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगण को समय से जानकारी अवश्य दें, जिससे कि समय रहते कार्यवाही की जा सके। महोदय नें कहा कि समस्या के स्त्रोत को जानने का प्रयास किया जाना चाहिये तथा ऐसी छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान रखना चाहिये जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकती हैं। अपराध नियन्त्रण हेतु महोदय ने कहा कि प्रभावी अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि परेड में नियमित रूप से शामिल हों तथा सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया।

महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चिन्हित किये गये माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही आवश्यक रूप से करायी जाये व गैंगेस्टर के पंजीकृत मुकदमों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराते हुये उनके विरूद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही भी अवश्य करायी जाये तथा अवैधानिक कार्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करायें, ताकि इस प्रकार की प्रवृत्ति को प्रसारित होने से रोका जा सके।

उक्त गोष्ठी में श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, श्री प्रकाश स्वरुप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, स्वाट टीम प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी सहित समस्त थाना प्रभारी, व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।

*पर्सन आफ द मन्थ चुने गये पुलिसकर्मियों का विवरण निम्नवत् हैः-
*1-आरक्षी मनोज यादव थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर।*
*2-मु0आरक्षी शकील खाँ थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।*
*3-आरक्षी सुरेश यादव पीआरवी 1089 थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।*
*4-आरक्षी पंकज कुमार दूबे थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।*
*5-उ0नि0 श्री धनन्जय पाण्डेय थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।*
*6-आरक्षी अभिषेक मिश्रा थाना कछवां जनपद मीरजापुर।*
*7-उ0नि0 श्री उमेश राय थाना पड़री जनपद मीरजापुर।*
*8-मु0आरक्षी दीपचन्द्र राम थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।*
*9-आरक्षी रोहित रंजन उपाध्याय थाना हलिया जनपद मीरजापुर।*
*10-आरक्षी कृपाशंकर यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर।*
*11-आरक्षी प्रमोद कुमार यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर।*
*12-उ0नि0 श्री रामनगीना यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर।*
*13-आरक्षी रामधनी यादव थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।*
*14-आरक्षी प्रदीप सिंह थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर।*
*15-उ0नि0 श्री नवनीत चौरसिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।*
*16-उ0नि0 श्री विमलेश सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।*
*17-आरक्षी चन्द्रकेश पाण्डेय प्रधान लिपिक शाखा पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर।*
*18-आरक्षी नितिल सिंह सर्विलान्स सेल जनपद मीरजापुर।*
*19-आरक्षी दिलीप सिंह गोपनीय कार्यालय जनपद मीरजापुर।*
*20-आरक्षी लालजी यादव वीआईपी/ला एण्ड आर्डर सेल जनपद मीरजापुर।*
*21-आरक्षी अमित कुमार मौर्य मीडिया सेल जनपद मीरजापुर।*
*22-आरक्षी अरविन्द यादव आईजीआरएस पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर।*
*23-आरक्षी सन्दीप यादव कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मीरजापुर।*
*24-आरक्षी नवीन यादव पेशी श्रेष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर।*
*25-आरक्षी विकास राय फीडबैक सेल पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर।*
*26-आरक्षी पंकज कुमार कार्यालय प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मीरजापुर।*
*27-आरक्षी राम बिहारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं