आज दिनांक-23-05-2017 को पुलिस लाईन मीरजापुर स्थित मनोरंजन कक्ष में श्री रतन कुमार श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा मीटिंग आयोजित कर जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा उक्त मीटिंग में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थित एवं वहां चलाये जाने वाले कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम में अब तक किये गये कार्यों की जानकारी की गयी। मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा टाप टेन अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके विरूद्ध योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही किये जाने व हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग लगातार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बनायी गयी टीम को टास्क देकर अधिक संख्या में गिरफ्तारी कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मीटिंग में कानून-व्यवस्था की थानावार समीक्षा भी की गयी। महोदय द्वारा जनपद मीरजापुर की यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं जाम की समस्या को जल्द से जल्द स्थायी रूप से निस्तारण किये जाने, एन0बी0डब्लू0 को समय से तामील कराने, विवेचनाओं का समय से विधिक निस्तारण किये जाने व बीट प्रणाली को मजबूत बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सभी थानों द्वारा जन चौपाल लगाकर सुनी जा रही समस्याओं की भी जानकारी ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि जनपद में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है अतः अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाये जाने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत करें एवं सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण किसी घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त महोदय ने जनपद में नक्सल क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले कम्युनिटी पुलिसिंग के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की तथा नक्सल क्षेत्र के युवाओं को मूल धारा से जोड़ने हेतु आयोजित किये जाने वाले वालीबाल मैचों का जायजा लिया।
उक्त मीटिंग में आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी, सहायक रेडियो अधिकारी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाइ, प्रतिसार निरीक्षक, रीडर एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों ने प्रतिभाग किया।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा क्लास ली गयी जनपद के कानून व्यवस्था की की गयी समीक्षा*-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5