आज दिनांक 19.01.2021 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना चील्ह का औचक निरीक्षण किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने, थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन व अन्य मादक पदार्थों के बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये ।वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया । यह भी बताया गया कि आप सभी लोग जब भी थाना क्षेत्र में निकले तो कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत लोगों से नियमो का कड़ाई से पालन करायें तथा मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरुक करें। थानाध्यक्ष चील्ह को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रात्रि गश्त/चेकिंग नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष चील्ह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा थाना चील्ह का किया गया औचक निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5