समाचारपुलिस एवं वनविभाग की संयुक्त टीम द्वारा हुई कार्यवाही 06 पर...

पुलिस एवं वनविभाग की संयुक्त टीम द्वारा हुई कार्यवाही 06 पर मुकदमा दर्ज-MIRZAPUR

दिनांक- 31-05-2017 को उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पड़री एवं श्री रमेश रमेश कुमार यादव फारेस्ट रेंजर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करते हुये 02 स्थानों पर अवैध खनन कर चोरी से पटिया का निर्माण कर रहे 06 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त टीम द्वारा ग्राम सूरजवार में छापेमारी कर चोरी से अवैध खनन कर पटिया का निर्माण कर रहे अभियुक्त सन्त लाल मौर्या पुत्र रामआसरे मौर्या नि0-सूरजवार थाना पड़री मीरजापुर सहित कुल 04 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-243/17 अन्तर्गत धारा 5/26 वन संरक्षण अधिनियम, 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार उक्त टीम द्वारा ग्राम मनोहरपुर में छापेमारी कर चोरी से अवैध खनन कर पटिया का निर्माण कर रहे अभियुक्त ओम प्रकाश यादव पुत्र जीवधन यादव नि0-मनोहरपुर थाना पड़री मीरजापुर सहित 02 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-244/17 अन्तर्गत धारा 5/26 वन संरक्षण अधिनियम, 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं