
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र ने किया उद्घाटन
मीरजापुर, 30 दिसम्बर 2025
पुलिस कार्यालय परिसर में बने नव-निर्मित भवन का मंगलवार को विधिवत लोकार्पण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा की उपस्थिति में भवन का पूजा-पाठ कर फीता काटकर उद्घाटन किया।
पुलिस महानिरीक्षक के पुलिस कार्यालय परिसर में आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नव-निर्मित भवन, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रधान लिपिक कार्यालय संचालित होंगे, का वैदिक रीति-रिवाज से पूजन किया गया।
अधिकारियों ने इस भवन को पुलिस प्रशासन के कार्य संचालन में सहायक बताते हुए इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।















