पुलिस का मानवीय चेहरा — अधिकारी की मदद से वृद्धा हुई भावुक

पडरी, मिर्जापुर।
थाना पडरी क्षेत्र में सोमवार को बैंक चेकिंग के दौरान पुलिस का संवेदनशील रूप देखने को मिला। सीओ सदर अमर बहादुर की निगाह बैंक परिसर में मौजूद 85 वर्षीय वृद्ध महिला चमपा देवी पर पड़ी, जो पैसे निकालने के लिए काफी देर से परेशान खड़ी थीं। चलने-फिरने में असमर्थ और बिना किसी सहारे के बैंक आई वृद्धा की हालत देखकर सीओ साहब तुरंत उनके पास पहुंचे और कारण पूछा।

स्थिति समझते ही सीओ अमर बहादुर ने बैंक स्टाफ को निर्देश देकर उनका पैसा तुरंत निकलवाया। इसके बाद उन्होंने वृद्ध महिला को अकेले घर लौटते देख स्वयं उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर उनके घर तक पहुंचाया। वहां परिजनों से भी उनकी देखभाल करने की अपील की।

अचानक मिली मदद और सम्मानजनक व्यवहार से भावुक हुई चमपा देवी ने सीओ साहब को ढेरों आशीर्वाद दिया। स्थानीय लोगों ने घटना को पुलिस के मानवीय चेहरे का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए प्रशंसा की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें