पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई मिर्जापुर

28

*1-* *थाना को0शहर पुलिस द्वारा 110 ग्राम नशीले पाउडर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 110 ग्राम नशीले पाउडर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 30.06.2021 को उ0नि0 सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी फतहां मय हमराह का0 अजय कुमार आर्या क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर पम्प कैनाल सखौरा के पास से अभियुक्त अमन कुमार उर्फ मल्लू पुत्र बच्चालाल निवासी छोटा सखौरा थाना को0शहर मीरजापुर को 110 ग्राम नशीले पाउडर के साथ समय 14.45 बजे गिरफ्तार किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 4410.00/- नगद व ताश के पत्ते बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 30.06.2021 को उ0नि0 वंशनारायण यादव मय हमराह हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 मनोज यादव व का0 संदीप यादव क्षेत्र की देखभाल व रात्रि गश्त में मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति भूइली खास चौक बाजार के पास बाबू उर्ष मनीष जायसवाल के खंडहर में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश देकर चार अभियुक्तों 1-कैलाश प्रसाद उर्फ चुन्नू साव पुत्र स्व0 जूठन प्रसाद साव, 2-बाबू उर्फ मनीष जायसवाल पुत्र स्व0 अवधेश जायसवाल, 3-राकेश उर्फ काजू गुप्ता पुत्र सोमारू गुप्ता, 4-देवा उर्फ दिवाना शर्मा पुत्र मोहन शर्मा समस्त निवासीगण भूइलीखास थाना अदलहाट मीरजापुर को समय 23.35 बजे गिरफ्तार कर, मालफण से ₹ 2300.00/- व जामातलाशी से ₹ 2110.00/- नगद व ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-01
थाना कछवां-02
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-07