समाचारपुलिस की तरफ से मिलने जा रहा है भारी सौगात मिर्ज़ापुर जनपदवासियों...

पुलिस की तरफ से मिलने जा रहा है भारी सौगात मिर्ज़ापुर जनपदवासियों के लिए खुशखबरी

मिर्जापुर पुलिस -शासन की महत्वकांक्षी योजना डॉयल यूपी 100 की तैयारियां पूर्ण दिनांक 15-12-2016 को होगा शुभारम्भ

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 15-12-2016 को दोपहर में डायल यूपी 100 सेवा लांच होगी। मिर्जापुर को 27 बोलेरो 8 इनोवा यूपी 100 के लिये प्राप्त हुई हैं।दिनांक 15-12-2016 को रात 8:00 बजे से डायल 100 की सभी कॉल यूपी 100 पे डाइवर्ट होंगी। दिनांक 15-12-16 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में यूपी 100 सेवा लांचिंग का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा डायल 100 की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा । गाड़ियों का रूट मैप और ड्यूटी चार्ट तैयार करवा लिया गया है। तीन दिवस का संबंधित स्टॉफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी ।दिनांक 15-12-2016 कि रात 8:00 बजे के बाद मिर्जापुर की जनता इस सेवा का सीधे-सीधे लाभ उठा सकती है । यह लांच मिर्जापुर की आम जनमानस के लिए ऐतिहासिक होगा । पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी प्रत्येक दिन की तैयारी की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। इसके नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर आशुतोष शुक्ला को बनाया गया है । इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर जनप्रतिनिधि, टीचर,सभ्रांत व्यक्ति आदि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं