पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप ,मिर्जापुर

45


*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.09.2021 को उ0नि0 जयदीप सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह हे0का0 शकील अहमद, का0 अगम सिंह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-आनन्द पुत्र सहंगू निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर, 2-भगवती प्रजापति पुत्र सूरजन निवासी मिश्रधाप थाना चील्ह मीरजापुर, 3-बब्बू उर्फ रामप्रसाद पुत्र सूरजन निवासी मिश्रधाप थाना चील्ह मीरजापुर, 4-राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर, 5-छोटेलाल पुत्र कल्लू निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना पड़री पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.09.2021 को व0उ0नि0 केदारनाथ मौर्या मय हमराह हे0का0 रामकुंवर भारती द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कपसौर से अभियुक्त अजीत लाल पुत्र रामबली निवासी कपसौर थाना पड़री मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*3-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.09.2021 को उ0नि0 इन्दूभूषण मिश्रा चौकी प्रभारी लहंगपुर मय हमराह हे0का0 बलराम, का0 अविनाश सिंह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी हरिशंकर यादव पुत्र ढुनमुन यादव निवासी धनावल थाना लालगंज मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.09.2021 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी नारायणपुर मय हमराह हे0का0 कन्हैयालाल यादव, हे0का0 प्रवीण यादव गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-कल्लू सिंह पुत्र खुनखुन निवासी जादोपुर थाना अदलहाट मीरजापुर, 2-रामाश्रय पुत्र हरखू निवासी जादोपुर थाना अदलहाट मीरजापुर, 3-शेरू पटेल पुत्र छोटेलाल निवासी भभुआर थाना अदलहाट मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.09.2021 को उ0नि0 भरतलाल प्रजापति मय हमराह का0 सतीश यादव, का0 भिखारी शाह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-रामअचल पुत्र बुद्धिराम, 2-शिवअचल पुत्र बुद्धिराम, 3-वीरेन्द्र पुत्र रामअचल निवासी पटेवर थाना मड़िहान मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-थाना को0देहात पुलिस द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 27.09.2021 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपने(वादी के) नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.09.2021 को उ0नि0 रामबचन यादव मय हमराह का0 मनोज यादव III द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर प्रा0वि0 धन्नीपट्टी से वांछित अभियुक्त(बाल अपचारी) को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड/मा0न्यायालय भेजा गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना चील्ह-01
थाना पड़री-03
थाना हलिया-05
थाना चुनार-03