समाचारपुलिस गांवो में घूम घूमकर आयोजित करेगी चौपाल--पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, कलानिधि नैथानी

पुलिस गांवो में घूम घूमकर आयोजित करेगी चौपाल–पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, कलानिधि नैथानी

मिर्जापुर पुलिस – *अब पुलिस गांवो में घूम घूमकर आयोजित करेगी चौपाल| सीधे गांव में जाकर समस्याओं के निराकरण करने के पहल
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद में अवकाश के दिन समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी गांव में जाकर चौपाल का आयोजन करेंगे ।क्षेत्र में गुंडे बदमाश वांछित हिस्ट्रीशीटर आदि के बारे में चर्चा की जाएगी। इस चौपाल में बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी लोग भाग लेंगे तथा सब को बोलने का मौका दिया जाएगा। शातिर एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी जिससे जनता और पुलिस में सीधी सामंजस्य स्थापित होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं