पुलिस चौकी तिलाव के पास ट्रक ड्राइवर प्रमोद यादव की सड़क हादसे में मौत

159


दिनांकः 13.12.2021 को समय करीब 15.30 बजे थाना लालगंज की पुलिस चौकी तिलाव के पास ट्रक ड्राइवर प्रमोद यादव पुत्र राम कुमार यादव निवासी केवटामेरपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 37 वर्ष की ट्रक न0 UP 54 T 8155 पेड़ से टक्करा कर एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर चौकी प्रभारी तिलाव व चौकी प्रभारी बरौंधा द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल प्रमोद यादव उपरोक्त को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया है, जहां इलाज के दौरान आज दिनांक 14.12.2021 को घायल उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।