समाचारपुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 31.01.2021 को प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया मय हमराह का0 चन्द्रकेश पाण्डेय , का0 विनय शंकर सिंह, गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना पड़री पर पजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग के वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र मानिकचन्द्र निवासी सिविल लाईन विसुन्दुरपुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को जमुनहिया चौराहा से समय 10.05 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:- बलस्टर पुत्र लालू निवासी सिकटिहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर । रतन पुत्र बलस्टर निवासी सिकटिहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-रामलखन पुत्र खड़बड़ निवासी मवैया थाना चील्ह मीरजापुर । प्रमोद पुत्र रामलखन निवासी मवैया थाना चील्ह मीरजापुर । राजेश पुत्र मुरली निवासी मवैया थाना चील्ह मीरजापुर । विनोद पुत्र रमाशंकर निवासी कोलुवाशाह थाना चील्ह मीरजापुर। रामचन्द्र पुत्र रमाशंकर निवासी कोलुवाशाह थाना चील्ह मीरजापुर।
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-असलम पुत्र सफीउल्ला निवासी खुटहां थाना अहरौरा मीरजापुर । डंगर पुत्र असरफ निवासी खुटहां थाना अहरौरा मीरजापुर । रोशन पुत्र भगेलु निवासी खुटहां थाना अहरौरा मीरजापुर ।
थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-सूर्यबहादुर पुत्र जगभरन निवासी नदनी थाना हलिया मीरजापुर।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 09 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-छेदी पुत्र स्व0 दुर्जन निवासी भुल्लनपुर थाना मडुवाडीह वाराणसी ।अमरनाथ पुत्र स्व0 दुर्जन निवासी भुल्लनपुर थाना मडुवाडीह वाराणसी । उमाशंकर पुत्र हीरालाल निवासी रामगढ़ थाना चुनार मीरजापुर। निराला पुत्र विरेन्द्र निवासी नियामतपुर खर्द थाना चुनार मीरजापुर। बनारसी पुत्र स्व0 छग्गन निवासी रामसरोवर थाना चुनार मीरजापुर। मुकेश पुत्र बनारसी निवासी रामसरोवर थाना चुनार मीरजापुर। उदित नरायन पुत्र बनारसी निवासी रामसरोवर थाना चुनार मीरजापुर। शिवाजी पुत्र लालचन्द्र निवासी डुमडुमा थाना चुनार मीरजापुर। विजय पुत्र लालचन्द्र निवासी डुमडुमा थाना चुनार मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं