समाचारपुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—

पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—


*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.05.2022 को काशीनाथ चौहान पुत्र स्व0 लालजी चौहान निवासी चकिया बाजार थाना चकिया जनपद चंदौली द्वारा थाना अहरौरा पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 06.05.2022 को उ0नि0 डीपी यादव मय हमराह हे0कां0 सुशील सिंह, हे0का0 अनुप सिंह व रि0कां0 सक्षम सचान द्वारा 03 अभियुक्तों 1- राकेश चौहान पुत्र भगवान दास उर्फ भगवान, 2- राजबली चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान, 3- सीताराम चौहान पुत्र प्रहलाद चौहान निवासीगण रामपुर ढबही थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को भक्सी नदी पुल के पश्चिमी किनारे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं