जनपद – मीरजापुर
दिनांक- 11.01.2021
*थाना अदलहाट पुलिस ने बताया कि चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
आज दिनांक 11.01.2021 को उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना अदलहाट मय हमराह उ0नि0 अभयनाथ यादव के साथ क्षेत्र में देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलना स्थित शिव मंदिर के पास चार व्यक्ति चोरी की मोटसाइकिल के साथ खड़े है शायद किसी का इंतजार कर रहे है प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर चार व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर चारो ने अपना-अपना नाम व पता क्रमशः 1- रंजीत उर्फ अल्लू पुत्र अनन्त निवासी धरम्मरपुर थाना चुनार मीरजापुर, 2- मनोज पुत्र रामवृक्ष निवासी धरम्मरपुर थाना चुनार मीरजापुर, 3- शुभम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी गंगापुर थाना चुनार मीरजापुर, 4- तेजू पुत्र अदालत निवासी कोलना थाना अदलहाट मीरजापुर बताया, मोटरसाइकिलो के कागजात मांगने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिलो को उन्होने मिलकर जनपद सोनभद्र के अलग-अगल स्थानो से चोरी किया है जिसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि पकड़ लिए गए । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-08/2021 धारा 379,411,419,420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*बरामद हुई मोटरसाइकिलो का विवरण निम्नवत् है —*
1. तेजू के कब्जे से हिरो सुपर रंग-काला, मो0सा0सं0- UP 66 P 5504, चेचिस नं0- घिसा हुआ अपठनीय, इंजन नं0- JA05EGH9E14283.
2. शुभम सिंह के कब्जे से अपाची रंग-काला, मो0सा0सं0- UP 63 L 2391, चेचिस नं0- घिसा हुआ अपठनीय, इंजन नं0- BE4GH2126612.
3. मनोज के कब्ज से अपाची रंग-सफेद, मो0सा0सं0- बिना नम्बर प्लेट , चेचिस नं0- MD634BE47H2G27447, इंजन नं0- OE4F92193846.
4. रंजीत के कब्जे से स्प्लेंडर, मो0सा0सं0- बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नं0- MBLHAWOS1KHJ41804, इंजन नं0- HA10GKHJ62184.
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. तेजू पुत्र अदालत निवासी कोलना थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. शुभम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी गंगापुर थाना चुनार मीरजापुर ।
3. मनोज पुत्र रामवृक्ष निवासी धरम्मरपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
4. रंजीत उर्फ अल्लू पुत्र अनन्त निवासी धरम्मरपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
ग्राम कोलना स्थित शिव मंदिर के पास से, दिनांक 11.01.2021 समय 03.10 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3. हे0का0 विश्वम्भर राय थाना अदलहाट मीरजापुर ।
4. हे0का0 अशोक सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर ।
5. हे0का0 दिनेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर ।
पुलिस द्वारा चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5