समाचारपुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति, सास-ससुर गिरफ्तार, मिर्जापुर

पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति, सास-ससुर गिरफ्तार, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 21.02.2021*
*1-* *थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति, सास-ससुर गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति, सास-ससुर को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 13.02.2021 को थाना विन्ध्याचल पर वादी कृष्ण गोपाल मौर्या पुत्र कालिन्दी प्रसाद मौर्या निवासी नदौली करौदी थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा भतीजी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा जहर देने, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21.02.2021 को व0उ0नि0 केदारनाथ मौर्या तथा उ0नि0 अनिल कुमार विश्वकर्मा चौ0प्र0 गैपुरा मय हमराह उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, हे0का0 प्रवीण कुमार राय, हे0का0 लक्ष्मण शंकर यादव, का0 अजय प्रताप सिंह, का0 अनुराग व म0का0 सगुन कुमारी द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1- रवि कुमार मौर्य(पति) पुत्र ठाकुर प्रसाद मौर्य, 2- ठाकुर प्रसाद मौर्य(ससुर) पुत्र रामलाल मौर्य, 3- रजवन्ती देवी(सास) पत्नि ठाकुर प्रसाद समस्त निवासीगण लेहड़िया कामापुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को शीतला माता मन्दिर विजयपुर मेन गेट रोड से समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. राजकुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी भवानीपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. राजाबाबू पुत्र स्व0 रामदास निवासी इमली महादेव थाना को0शहर मीरजापुर ।
3. शाहिल पुत्र सरताज निवासी तरकापुर थाना को0शहर मीरजापुर ।
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सुनील पुत्र महेन्द्र निवासी बनवारीपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सिकन्दर पुत्र लालचन्द्र निवासी बीरमउवां थाना को0देहात मीरजापुर ।
2. अर्जुन पुत्र लालचन्द्र निवासी बीरमउवां थाना को0देहात मीरजापुर ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामयश पुत्र सीताराम निवासी चित्तांग थाना लालगंज मीरजापुर ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. प्रवीण पुत्र सर्वजीत निवासी कुराई थाना बबुरी चन्दौली ।
2. रामबली पुत्र रज्जन निवासी पण्डित थाना सिकारगंज चन्दौली ।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मन्नू पुत्र स्व0 लल्लन निवासी रुपौधा थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. सुरेन्द्र पुत्र बीरबल निवासी सकरौरी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3. बीरबल पुत्र स्व0 केदार निवासी सकरौरी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामभरोस पुत्र चौथी निवासी रीवां थाना जमालपुर मीरजापुर ।
2. नगीना पुत्र फागू निवासी डबक थाना जमालपुर मीरजापुर ।
3. संतोष पुत्र स्व0 रामधनी निवासी करजी थाना जमालपुर मीरजापुर ।
4. विकास पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी करजी थाना जमालपुर मीरजापुर ।
5. कन्हैया पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी करजी थाना जमालपुर मीरजापुर ।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामबाबू पुत्र बनवारी निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. रामसिंह पुत्र परशुराम निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं