*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 28.03.2022 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत बंजारी गांव निवासी रंजन पुत्र राधे कोल द्वारा थाना हलिया पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना हलिया पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 29.03.2022 को उ0नि0 विजय कुमार यादव व उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा, हे0का0 काशीनाथ यादव व कां0 रामजी यादव द्वारा 03 अभियुक्तों 1-शिवनरायन उर्फ जगनरायन पुत्र रामबहोर, उम्र करीब-36 वर्ष, 2-पन्ना पुत्र रामबहोर उम्र करीब-50 वर्ष, 3-जगिलाल पुत्र रामबहोर उम्र करीब-38 वर्ष निवासीगण बंजारी कला थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार 03 अभियुक्त को विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबलिक को बहला भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबलिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 23.03.2022 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) पुत्री को षड़यंत्र के तहत बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 29.03.2022 को उ0नि0 प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा मय हमराह का0 हिटलर यादव व का0 पावस कुमार द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त महेश साहनी पुत्र स्व0 भिखारी निवासी नारघाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को ओम चौराहा हरगढ़ के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है ।
*3-थाना कछवां पुलिस द्वारा लूट के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा लूट के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 16.03.2022 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत विधापुर ग्राम निवासी रामपोश प्रजापति द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरूद्ध वादी व वादी की पत्नी के साथ मारपीट कर वादी व वादी के पत्नी के पहने गहनो लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0देहात उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.03.2022 को उ0नि0 रामसूरत सिंह व उ0नि0 कैलाश नाथ सिंह मय हमराह हे0का0 ज्ञानेन्द्र यादव, हे0कां0 अरविन्द यादव, हे0कां0 विजेन्द्र निगम व कां0 संजय सिंह द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. सूर्य प्रताप मौर्या पुत्र राजनरायन उर्फ राजू मौर्या, 2. अमित कुमार मौर्या पुत्र सूरेन्द्र कुमार सिंह निवासीगण गोधना थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर 38 बोर व 02 अदद कारतूस 38 बोर तथा घटना मे प्रयोग 01 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद मोबाइल बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.03.2022 को उ0नि0 नीलम तिवारी चौकी प्रभारी नटवा मय हमराह हे0कां0 ओम प्रकाश यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार अभियुक्त विद्या सोनकर पुत्र सदाफल सोनकर निवासी कृष्णानगर थाना को0कटरा मीरजापुर को नटवा तिराहा के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्यांचल-04
थाना चिल्ह-07
थाना पड़री-02
थाना हलिया-01
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-01