दिनांक-25.12.2020
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 26 ग्राम नशीले पाउडर(अल्प्राजोलम) के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.12.2020 प्र0नि0 रमेश यादव मय हमराह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर रतनगंज पुलिया से अभियुक्त 1- वकील पुत्र बाबूलल्लन निवासी घण्टाघर मछली का पुल गली थाना को0शहर मीरजापुर को 05 ग्राम नशीले पाउडर के साथ, 2- सुमित अग्रहरी पुत्र कैलाश अग्रहरी निवासी मकरीखोह थाना को0कटरा मीरजापुर को 15 ग्राम नशीले पाउडर के साथ, 3- मो0 मुन्ना पुत्र स्व0 मो0 नन्हकू निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर को 06 ग्राम नशीले पाउडर के साथ, इस प्रकार कुल 26 ग्राम नशीला पाउडर(अल्प्राजोलम) के साथ घटना कारित करने से पूर्व सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियुक्तगण के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता—*
1- वकील पुत्र बाबूलल्लन निवासी घण्टाघर मछली का पुल की गली थाना को0शहर मीरजापुर ।
2- सुमित अग्रहरी पुत्र कैलाश अग्रहरी निवासी मकरीखोह थाना को0कटरा मीरजापुर ।
3- मो0 मुन्ना पुत्र स्व0 मो0 नन्हकू निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर ।
*बरामदगी का विवरण—*
26 ग्राम नशीला पाउडर(अल्प्राजोलम).
*गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय—*
रतनगंज पुलिया से, दिनांक 25.12.2020 समय 11.30 बजे ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1- प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2- म0उ0नि0 गीता राय चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना को0कटरा मीरजापुर ।
3- हे0का0 विनोद कुमार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
4- का0 दारा सिंह यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
5- का0 उमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
6- का0 अबरार अहमद थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
7- म0का0 पूजा मौर्या थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
8- म0का0 दिव्या सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।