मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 11.03.2020 को समय 20:00 बजे के करीब थाना कोतवाली शहर अंतर्गत कनक मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासिनी पक्का पोखरा रमई पट्टी थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर द्वारा छत की कुंडी से गमछे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर थाना प्रभारी कोतवाली शहर, चौकी प्रभारी कचहरी मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने गमछे से लटकती महिला की लाश किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5