विंध्याचल*- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत महड़ौरा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बीती रात विवाहिता के भटकने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में लिया। दूरभाष से परिवारवालों को सूचना दी गई। मध्यप्रदेश के रीवां जिले के खटकरियां गाँव निवासी 20 वर्षीया कंचन देवी पत्नी दयाशंकर उपाध्याय बीते 27 जनवरी को यह कहकर ससुराल से निकली थी कि वह अपने मायके जा रही है। किंतु वह अकेले ही प्रयागराज महाकुम्भ पहुँच गई। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित प्रजापति ने बताया कि परिवार वालों के पहुंचने पर विवाहिता को उन्हें सिपुर्द कर दिया गया। विवाहिता की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात कही गई। वह कैसे और किन परिस्थितियों में यहाँ पहुँच गई यह आम चर्चा का विषय बना रहा।
पुलिस ने महाकुंभ से गायब महिला को परिजनों को सौंपा*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5