समाचारपुलिस ने साहसिक बल प्रयोग करते हुए लाखों रुपए की अवैध शराब...

पुलिस ने साहसिक बल प्रयोग करते हुए लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की-मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस कर्मियों के कार्यशैली में बदलाव का नतीजा निरंतर सामने आने लगा है उसी क्रम में आज अन्तर्प्रान्तीय पेशेवर शराब तस्कर गिरफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार व डीसीएम में लदें कुल 177 पेटीयों में 3176 शीशी अवैध शराब इम्पिरियल ब्लू/डबल ब्लू व्हिस्की (1593 लीटर) कीमती करीब 22 लाख रुपयें के साथ 06 तस्कर गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करनें वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में दिंनाक 29.09.2019 को 19.50 बजें अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में स्वाट/ सर्विलांस व थाना चुनार पुलिस द्वारा संयुक्त रुप सें कार्यवाही करतें हुये मुखबीर के सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिहारी ढ़ाबा चचेरी मोड़ थाना चुनार के पास साहसिक बल का प्रयोग करतें हुयें घेराबन्दी कर डीसीएम व स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुल 06 व्यक्तियों को गिऱफ्तार कर लिया गया बरामद दोनों वाहनों सें कुल 177 पेटीयों में 3176 शीशी अवैध शराब इम्पिरियल ब्लू/डबल ब्लू व्हिस्की (1593 लीटर) जो हरियाणा प्रदेश में ब्रिकी करनें हेतु लिखित है, बरामद हुई। उक्त शराब के संबंध में जब पु्लिस द्वारा कागजात की मांग की गयी तो किसी प्रकार के कागजात नही दिखा सके। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-262/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/273/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विशेष विवरण मजीद पूछताछ अभियुक्तगण-*
गिरफ्तार अभियुक्तों सें मजीद पूछ-ताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग इस शराब को फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से बिहार पहुचाने का काम करते है। चुकि बिहार में शराब बन्दी है। अच्छा फायदा हो जाता है। जिससे हम लोग को काफी आमदनी होती है। जिसे आपस में हम लोग आपस में बाट लेते है हम लोग अपनी गाड़ी का नंबर पुलिस से बचनें के लिए व धोखा देने के उद्देश्य हर बार बदल लेते है तथा फर्जी गाड़ी नंबर व कागजात पर ही शराब की तस्करी करतें है। हमलोगों के गैंग लीडर/सरगना मनीष कुमार राय उर्फ पिन्टू ही है।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1. वेद प्रकाश सैनी पुत्र प्रभुदयाल निवासी पटौदी थाना पटौदी जनपद गुडगांव हरियाणा।
2. मनीष कुमार राय उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 प्रमोद राय मोहल्ला सुल्तानपुर थाना दानापुर जनपद पटना बिहार।
3. अशोक कुमार गौड़ पुत्र स्व0 विक्रमा प्रसाद निवासी रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
4. बृजेश कुमार सिंह पुत्र रामअनुज सिंह निवासी लखनी बिगहां थाना दानापुर जनपद पटना बिहार।
5. पारस नाथ गोड़ पुत्र स्व0 सुन्दर राम निवासी रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
6. रामवीर पुत्र स्व0 हवा सिंह निवासी दुवर्धन थाना बेरी जिला झझऱ हरियाणा।

*विवरण बरामदगी-*
1. कुल 177 पेटीयों में 3176 शीशी अवैध शराब इम्पिरियल ब्लू/डबल ब्लू व्हिस्की (1593 लीटर) कीमती
करीब 22 लाख रुपयें
2. एक अदद वाहन स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या- बी0आर0-01 डीजे 2188 सफेद रंग,
3. एक अदद वाहन डीसीएम 06 चक्का वाहन संख्या- बी0आर0-01 जीडी 8323 सफेद रंग,
*गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक व समय-*
बिहारी ढ़ाबा चचेरी मोड़ थाना चुनार के पास दिनांक-29.09.2019 समय -19.50 बजे
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरी0 वेद प्रकाश राय प्रभारी सर्विंलास सेल,मीरजापुर।
2. निरी0 राजीव कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चुनार,मीरजापुर।
3. उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम,मीरजापुर।
4. उ0नि0 धनंजय पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय,मीरजापुर।
5. का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, जनपद मीरजापुर।
6. का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम,मीरजापुर मीरजापुर
7. का0 राजेश यादव स्वाट टीम,मीरजापुर।
8. का0 संदीप राय स्वाट टीम, मीरजापुर।
9. का0 धर्मवीर यादव स्वाट टीम, मीरजापुर।
10. का0 अजय यादव सर्विलांस टीम,मीरजापुर।
11. का0 मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम,मीरजापुर।
12. का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम, मीरजापुर।
13. का0 बृजेश सिंह थाना चुनार, मीरजापुर।
14. का0 दारा सिंह थाना चुनार मीरजापुर।
15. आ0चा0 भूपेन्द्र यादव स्वाट टीम, मीरजापुर।

*नोट -पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को नकद पुरस्कार 5000/ रुपया सें पुरस्कृत करनें की घोषणा की गयी।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं