आज दिनाक 17-03-2018 को समय 15.00 बजे पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष मे
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर गोष्ठी का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में जनपद मीरजापुर में निवास करने वाले पुलिस पेशनरो / पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओ को सुन कर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये और पेंशन सम्बन्धित पेशनरो की शिकायतो को त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए कहा गया एवं दिंनाक – 01-01-2016 के पूर्व सेवानिवृत्त पुलिस पेशनरों का प्रकल्पित वेतन के आधार पर संशोधित पी0पी0ओ0 निर्गत किये जाने के निमित्त प्रार्थना पत्र भरवाये गये उक्त गोष्ठी में इन्द्रनाथ त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर, शत्रुधन सिंह प्रधान लिपिक पुलिस कायालर्य मीरजापुर,आकिक शाखा प्रभारी पुलिस कार्यलाय मीरजापुर, एवं काफी सख्या में जनपद मीरजापुर के पुलिस पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर मौजुद रहे ।
होम समाचार