*दिनांकः 23.12.2021*
पुलिस लाइन में वामा सारथी, उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत केक बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, बेहतर प्रदर्शन करने वालो को किया गया सम्मानित —
उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन मीरजापुर में आज दिनांक 23.12.2021 को केक बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महिला आरक्षीगण, पुलिस कॉलोनी की बालिकाओं द्वारा केक बनाई गयी । इस दौरान निर्णायक के रूप में उपस्थित प्रतिसार निरीक्षक व महिला थानाध्यक्ष के साथ महिला आरक्षियों द्वारा बनाई गई केक का आकलन किया गया । तत्पश्चात् केक प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । उक्त प्रतियोगिता के दौरान प्रभारी महिला थाना सहित अन्य महिला कर्मचारीगण उपस्थित रही ।
उक्त केक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाएं निम्नांकित है—
प्रथम स्थान- रबिना
द्वितीय स्थान-श्रृष्ठि
तृतीय स्थान- पुजा
पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में केक बनाने की प्रतियोगिता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5