*पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र सहित जनपद के पुलिस कर्मियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टिका*
वैश्विक महामारी कोविड-19 के टीकाकरण के क्रम जनपद में प्रथम पक्ति के कोरोना योद्धाओ का टीकाकरण किया जा रहा है, आज दिनांक 11.02.2021 को मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर के टीकाकऱण केन्द्र पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र श्री पीयूष श्रीवास्तव द्वारा टिकाकरण कराया गया, टीकाकरण के समय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर भी मौजूद रहे, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी पुलिसकर्मियों का उत्साह वर्धन किया गया तथा सभी को टीकाकरण का संदेश दिया गया। जनपद के थानों कार्यालयों चौकियों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों का टीकाकरण उनके नजदीक के सीएचसी टीकाकरण केन्द्र पर किया, उक्त टीकाकरण में सभी को कोरोना वैक्सीन की प्रथम वैक्सीन लगायी गयी, इस दौरान सभी को सभी पुलिस कर्मियों में टीकाकरण के लिए उत्साह नजर आय़ा, आज के टिकाकरण में कुल 1610 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया, सभी को टीकाकरण के पश्चात स्वास्थ विभाग द्वारा टीकाकऱण कार्ड का वितरण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र सहित जनपद के पुलिस कर्मियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टिका
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5