मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि*थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत युवक की गोली मारकर हुई हत्या का प्रमुख अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —*
दिनांकः25.10.2023 थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करनी भॉवा बभनी में विवेक उर्फ विक्की पुत्र अजीत सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष की गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-152/2023 धारा 147,148,149,302 भादवि बनाम प्रशान्त मिश्रा आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा घटनास्थल कर निरीक्षण कर अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी । गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी कि इस दौरान जरिए मुखबिर, हत्या की घटना से सम्बन्धित प्रमुख अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा के थाना लालगंज क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर आज दिनांकः26.10.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना जिगना, लालगंज व मड़िहान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज अन्तर्गत कुशियरा फॉल के पास दबिश देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, जिससे अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा के दोनो पैरो में गोली लगी है, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज प्रचलित है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत् है । गिरफ्तार प्रमुख अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा उर्फ कल्ली के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद खोखा व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-288/2023 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार/घायल अभियुक्त —*
प्रशान्त मिश्रा उर्फ कल्ली जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-288/2023 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण—*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक मड़िहान-विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम ।
थानाध्यक्ष लालगंज-अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक जयशंकर राय चौ0प्र0बेलन बरौंधा थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक श्रीराम पटेल चौ0प्र0तिलांव थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक जय जयराम थाना जिगना मय पुलिस टीम ।
पुलिस मुठभेड़ में जिगना गोली हत्या कांड के आरोपी गिरफतार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5