
पुलिस मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल, 21 गोवंश व अवैध हथियार बरामद
मिर्जापुर। जनपद में गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गो-तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से वध हेतु ले जाए जा रहे 21 गोवंश तथा एक अवैध 12 बोर की बंदूक व कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अहरौरा के जंगल के रास्ते चंदौली होते हुए बिहार की ओर गोवंश ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बैजू बाबा तपस्थली जाने वाले मार्ग के दक्षिणी जंगल क्षेत्र भल्दरिया, ग्राम हिनौता छातों के पास घेराबंदी कर संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार, इस दौरान अभियुक्तों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घायल अभियुक्त की पहचान संदीप उर्फ मुन्ना राय (37) पुत्र स्व. रामनाथ राय, निवासी ग्राम उदयरामपुर, थाना चैनपुर, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 12 बोर की बंदूक, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा 21 गोवंश बरामद किए हैं। मामले में थाना अहरौरा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम तथा यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा सदानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है और गो-तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।















