
मण्डल आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, जनपद न्यायधीश मीरजापुर, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित परिजन तथा पुलिस परिवार के साथ पुलिस लाइन मीरजापुर में प्रथम बार स्थापित माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का विधि विधान से किया गया आरती व पूजन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं (आरती, भक्ति गीत, चित्रकारी , मंत्र उच्चारण, शंखनाद) का किया गया आयोजन ।*
दिनांकः01.10.2025 को ‘शारदीय नवरात्रि’ की महानवमी के पावन अवसर को पुलिस लाइन मीरजापुर में प्रथम बार स्थापित माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का विधि विधान से आरती व पूजन किया गया । सर्वप्रथम *“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर* द्वारा *मण्डल आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल “बालकृष्ण त्रिपाठी”*, *जनपद न्यायधीश मीरजापुर “अरविन्द कुमार मिश्रा”*, *”पवन कुमार गंगवार” जिलाधिकारी जनपद मीरजापुर* सहित परिवार के आगमन पर पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथिगण की उपस्थिति में पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों द्वारा माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का विधि विधान से आरती व
पूजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता- आरती प्रतियोगिता,भक्ति गीत प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता,मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता,शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों, महिलाएं तथा पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक और सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया । उक्त प्रतियोगिता में माँ की आरती का प्रतियोगिता में प्रथम सुप्रिया यादव, द्वितीय स्थान-
दीपा राय, तृतीय स्थान व प्रियंका सक्सेना । कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- अव्यान वर्मा द्वितीय स्थान- श्रीमती माधुरी यादव , तृतीय- प्रांजल सिंह व वैष्णवी सिंह । शंखनाद प्रतियोगिता में प्रथम-शीतल यादव, द्वितीय स्थान- ऋतिक शुक्ला व तृतीय-परिचिता चौधरी । मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम- ओजस्वी मिश्रा, द्वितीय स्थान- ईशान शर्मा व तृतीय स्थान सुमन कुमारी । चित्रकारी प्रतियोगिता में कक्षा-01-06 तक के बच्चों मे प्रथम स्थान- अव्यान वर्मा,
द्वितीय स्थान- वेदिका व तृतीय स्थान- वेदान्त । कक्षा-07-12 तक के बच्चों में प्रथम स्थान श्रेया सिंह, द्वितीय स्थान- पाटला भण्डरी व तृतीय स्थान- जय लक्ष्मी । सामान्य चित्रकारी श्रेणी में प्रथम स्थान आयुशी यादव,द्वितीय स्थान- आदित्य सिंह व तृतीय स्थान- आदित्य पाल । उक्त प्रतियोगिता के न्यायधीशे क्षेत्राधिकारी नगर की पत्नी मानवी तथा डेफोडील्स की डायरेक्टर अपराजिता थी । उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक-नीरज पाठक द्वारा रश्मिरथी के
तृतीय सर्ग का श्लोक को उत्साहपूर्वक सुनाया गया तथा कार्यक्रम के सजावट आयोजक-नीरज गुप्ता द्वारा मंत्रोच्चारण व भक्ति कविता की प्रस्तुति दिया गया । कार्यक्रम के दौरान उ0नि0 दिलीप गुप्ता द्वारा शंखनाद की उत्कृष्ट प्रस्तुति दिया गया । उक्त कार्यक्रम में आये अतिथि जनपद न्यायधीश व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अपनी धर्मपत्नी *निवेदिता भट्टचारजी भारतीय राजस्व सेवा (Deputy Director)*
द्वारा माँ दुर्गा जी की स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व उनकी पत्नी द्वारा अपराजिता डायरेक्टर डेफोडील्ह स्कूल व प्र0नि0 को0शहर नीरज पाठक को अंग वस्त्र तथा मां दुर्गा जी की स्मृति चिह्न प्रदान किया गया । इसी क्रम में क्षेत्राधिकी लाइन- शिखा भारती (मुख्य आयोजक) तथा माँ दुर्गा जी की आरती पूजन करने आये पश्चिम बंगाल के कलाकारों को अंग वस्त्र व माँ
दुर्गा जी की स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व उनकी पत्नी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में विजेताओं को उपहार प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।