पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी उसत्व में कृष्ण जन्म पूजा एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डी आई जी विंध्याचल मण्डल पीयूष श्रीवास्तव ने हवन पूजन किया। उक्त अवसर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय ने कृष्ण जन्म पूजन किया उक्त पूजन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पांडेय , अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अजय कुमार सिंह ,सभी सीओ एवम पुलिस कर्मचारी एवम प्रदेश अध्यक्ष उ प्र ब्राहमण महासंघ फाउंडेशन पण्डित साधु तिवारी , एवम अन्य अधिकारी गण पूजन में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के अंत मे सीओ लाइन एवम आर आई ई गोरखनाथ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
होम समाचार