
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में यातायात माह नवम्बर-2022 का किया गया शुभारंभ
मीरजापुर 01 नवम्बर 2022- पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित सभागार कक्ष में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल जनपद मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा के साथ यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर को पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया तथा अन्य उपस्थित अधिकारीगण द्वारा आपस में एक-दूसरे को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम का आगाज किया गया तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित किया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है।
जनजागरण को प्रभावी बनाये जाने हेतु यातायात जागरूकता चेतना रथ व स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को पुलिस लाइन से मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ हरी झण्डी दिखा कर पीएसी बैण्ड पार्टी व आरक्षीगण सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।
मण्डलायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, स्काउट एवं एन0सी0सी0 केडेट के बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दो पहिया वाहन पर घर से निकलने के पूर्व हेलमेट का उपयोग अवश्य करे तथा रेलेव क्रासिंगो पर पहुंॅचने पर यदि रेलेवे क्रासिंग बन्द हैं उतनी देर तक प्रतीक्षा अवश्य करें। कभी भी क्रासिंग के नीचे से मोटरसाइकिल झुकाकर ले जाने की कोशिश न करें। उप पुलिस महानिरक्षक आर पी0 सिंह ने कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट को मात्र पुलिस चेकिंग से बचने के लिये नही अपितु अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयोग करें। उन्होने कहा कि यातायात माह के दौरान पूरे एक माह यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस परिवहन विभाग व अन्य विभागों के द्वारा जो जानकारी दी जाये उसका अमल अवश्य करें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि यहाॅ पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राए यातायात नियमों के बारे में अपने अभिभावको को भी अवगत करायंे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि यदि घर का अभिभावक या कोई भी सदस्य बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन लेकर निकलता है तो उसको हेलमेट ले जाने के लिये अवश्य प्रेरित करें। भले ही वह पास के मार्केट तक सब्जी या अन्य सामान के लिये जा रहा हो उन्होने कहा कि दुर्घटना कही भी किसी समय घट सकती है उससे बचने के लिये यातायात नियमों का पालन अवश्य किया जाय।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि यातायात जागरूकता रैली द्वारा अन्य अधिकारीगण के साथ पब्लिक वाहन आटो, ई-रिक्शा आदि पर परिवहन कर अधिक से अधिक पब्लिक वाहनों का प्रयोग करने हेतु आम जन में संदेश दिया गया तथा ऑटोध्ई-रिक्शा यूनियन व आटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि आटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो का परिवहन किया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
यातायात माह नवम्बर-2022 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कालेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा, इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता चेतना रथ द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र प्रसाद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति व आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लालगंज, आरटीओ, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक. यातायात प्रभारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण व पुलिस कर्माचारीगण मौजूद रहे।