
थाना प्रभारी जिगना द्वारा बताया गया की आज दिनांक 16.01.2022 को सुबह 07.00 बजे सूचना मिली की पाली ओवर ब्रिज रेलवे अंडर पास के नीचे बम रखा है । सूचना मिलने पर प्रभारी थाना जिगना मय पुलिस फोर्स तथा अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचे । घटना स्थल पर बीडीएस टीम फील्ड यूनिट सरबिलांस सेल को अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया बम निरोधक दस्ते द्वारा बताया गया छद्धम बम है । मौके पर ही BDS द्बारा डिस्फूज कराया गया तथा मौके पर लां एण्ड आर्डर की कोई दिक्कत नहीं है ।