समाचारपूरे प्रदेश में 342322 लाभार्थियो को रू 2409 करोड़ ऑनलाइन किया गया...

पूरे प्रदेश में 342322 लाभार्थियो को रू 2409 करोड़ ऑनलाइन किया गया हस्तान्तरण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जनपद मीरजापुर में 6099 लाभार्थियो को रू 48.875 करोड़ ऑनलाइन किया गया हस्तान्तरण

ऊर्जा राज्य मंत्री एवं विधायक सदर के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियो को चाभी व प्रमाण पत्र किया गया वितरण

मीरजापुर, 27 जनवरी, 2021 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत तीन लाख बयालिय हजार तीन सौ बाइस लाभार्थियो के खाते में रू0 2409 करोड़ आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से आनलाइन विभिन्न जनपदो के लाभार्थियो से सवांद भी किया गया जनपद मिर्जापुर के एन0आई0सी0 में राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत उत्तर प्रदेश एवं नगर विधायक ने संयुक्त रूप से प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियो को चाभी व प्रमाण पत्र वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत चारो नगर निकाय मीरजापुर, चुनार, अहरौरा, कछवा में अब तक कुल 31659 आवास शासन द्वारा स्वीकृत किये गये है आवास निर्माण के भुगतान हेतु 05 चरणो में जियो टैग कराया जाता है प्रथम जियो टैग में 28892 द्वितीय जियो टैग में 16655 तृतीय जियो टैग 11480 चतुर्थ जियो टैग 11116 एवं पंचम जियो टैग में 10792 आवासो का कराया जा चुका है जियो टैग के सापेक्ष 22735 लाभार्थियो को प्रथम किश्त, 14108 लाभार्थियो को द्वितीय किश्त एवं 10783 लाभार्थियो को तृतीय किश्त का भुगतान किया जा चुका है। अब तक 10792 लाभार्थियो द्वारा आवास पूर्ण कराया जा चुका है वर्तमान में जनपद स्तर से प्रथम किश्त हेतु 2738 द्वितीय हेतु 1838 एवं तृतीय किश्त हेतु 1523 (कुल 6099) लाभार्थियो को भुगतान हेतु सूडा मुख्यालय को अग्रसारित कर दिया गया है जिनका आज दिनांक 27 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से धनराशि लाभार्थियो के खाते में स्थान्तरित की गयी। जनपद मीरजापुर में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के अन्तर्गत प्रथम किश्त में 13.69 करोड़, द्वितीय किश्त में 27.57 करोड़ एवं तृतीय किश्त में 7.615 करोड़ कुल 48.875 करोड़ लाभार्थियो के खाते में स्थान्तरित की गयी।

एन0 आई0 सी0 मीरजापुर में दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं