एक बार फिर मीरजापुर का नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया
शिखर पर डैफोडिल्स बरकरार
शिक्षा के क्षेत्र में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने पूरे भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 विद्यालयों में अपना स्थान बनाया। उत्तर प्रदेश में नंबर दो व मीरजापुर में नंबर वन स्थान पर रहा। पत्रकार वार्ता के दौरान अमरदीप सिंह ने बताया कि लगातार पांचवीं बार इस अवार्ड से डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को नवाजा गया। दिनांक 12.10.22 को द लीला एंबियंस गुरुग्राम होटल एंड रेजिडेंस में एजुकेशन वर्ल्ड ज्यूरी अवार्ड के अन्तर्गत ‘सोशल इम्पैक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय व उत्कृष्ट कार्य के लिये दिया जाताहै। सोशल इंपैक्ट यानी कि सामाजिक प्रभाव, जिसमें आता है हमारा प्राकृतिक वातावरण, तकनीकी अध्ययन, प्रभावकारी नेतृत्व, विद्यालय की अनुपम संरचना व समाज के हित के लिए किए गए कार्य। इन सब में डैफोडिल्स खरा उतरा है।
इसके अलावा डिजाइन थिंकिंग लीडर्स का अवार्ड भी हमारे विद्यालय डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को ही मिला, जिससे विद्यालय का मनोबल और भी बढ़ गया है। विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी लीडरशीप की कैटेगरी के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने इस सबका श्रेय समस्त स्कूल स्टाफ अभिभावकगण व अपने विद्यार्थियों को दिया। साथ ही साथ समस्त मिर्ज़ापुर वासियों का धन्यवाद किया और कहा कि हम ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे तथा बच्चो के सर्वांगीण विकास के साथ ही हाईस्कूल व इंटर के अच्छे रिजल्ट से भी अपने जिले को गौरवान्वित करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने अपने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।