समाचारपूर्वांचल में ही नहीं देश में पत्रकारों का मजबूत संगठन आइडियल जर्नलिस्ट...

पूर्वांचल में ही नहीं देश में पत्रकारों का मजबूत संगठन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन- शीतल प्रसाद गुप्ता

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन

के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे की अध्यक्षता में वेबीनार का आयोजन हुआ, जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों ने भी भाग लिया। बताते चलें कि पत्रकारों के हित के लिए भारत का अत्यंत संवेदनशील व संगठित पत्रकारों का संगठन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने विस्तारीकरण के क्रम में समूचे भारतवर्ष में पत्रकारों के साथ मिलकर मजबूत संगठन तैयार कर रहा है। पत्रकारों के हित के लिए महत्वपूर्ण मंच बन चुका आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे उत्तर प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह पटेल ने बलिया निवासी वरिष्ठ पत्रकार शीतल प्रसाद गुप्त को उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है ।शीतल प्रसाद गुप्ता के उपाध्यक्ष के मनोनयन के पश्चात राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र गुप्ता ने उम्मीद जताया कि संगठन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में शीतल प्रसाद गुप्ता के मनोनयन के बाद और मजबूत होगा। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि ने शीतल प्रसाद गुप्ता के मनोनयन पर बधाई दिया है ।संतोष पांडे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहां की संगठन में समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों का जिम्मेदारी उस वक्त और भी बढ़ जाता है जब देश के किसी भी पत्रकार के साथ अभद्रता या दुर व्यवहार होता है । राजीव ओझा ने भी संगठन के विस्तार पर हर्ष व्यक्त किया और उम्मीद जताया कि संगठन पत्रकारों के लिए सदैव हर स्तर पर खड़ा रहेगा। शीतल प्रसाद गुप्ता ने पदभार संभालने के दौरान कहा कि निश्चित रूप से आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन हर संभव पत्रकारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा अति शीघ्र संगठन का विस्तार किया जाएगा और शेष जिलों में भी संगठन की टीम तैयार करके संगठन के मिशन को कामयाबी दिलाने में हर संभव प्रयास जारी रहेगा । वाराणसी मंडल प्रभारी अनिल तिवारी ने भी शीतला प्रसाद गुप्ता को बधाई संदेश जारी किया।मिर्जापुर जिला संगठन के लोगों ने भी प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद गुप्ता के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया जिसमें पंकज मालवीय तौसीफ अहमद के जी वर्मा व संदीप श्रीवास्तव भी शामिल थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं