पूर्वांचल राज्य की बात कही है इससे भी हमको भारी जनसमर्थन मिल रहा है- मोहम्मद परवेज खान

31

दिनांक 3/3/2017 में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक चुनावी जनसभा का आयोजन मिर्ज़ापुर मोहरिया स्थित GIC इंटर कॉलेज के मैदान में रखा गया था ।परवेज खान के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मायावती अपने तय समय सीमा पर नहीं पहुँच पायी विलंब से आने के बावजूद ठसाठस भीड़ बनी रही ।पूरा GIC का मैदान नीलामय दिखाई दे रहा था ।मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा के बसपा प्रत्याशी मोहम्मद परवेज खान भारी जनसैलाब को देख काफी गदगद दिखाई दिए ।मायावती ने अन्य विरोधी दलों को भी खूब कोसती दिखाई पडी | आत्म विश्वास से लबालब मोहम्मद परवेज खान ने बताया कि मायावती ने जो पूर्वांचल राज्य की बात कही है इससे भी हमको भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।जब अलग से पूर्वांचल एक राज्य बन जायेगा तो मिर्ज़ापुर का विकास के साथ साथ तमाम अन्य जिले जो पूर्वांचल में आते है उनका तेजी से विकास होगा ।परवेज खान ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करती है |