लोगों ने आवासए शौचालयए बिजली.पानी से संबंधित मामलों को लेकर जनता दरबार पहुंचे
मिर्जापुरए 15 सितंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल ;एसद्ध की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के भरूहना स्थित संसदीय कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम से जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए हुए लोगों की समस्याओं का निवारण किया।
जनता दरबार में लोगों ने आवासए शौचालयए बिजलीए पानी से संबंधित समस्याओं से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को अवगत कराया। अनुप्रिया पटेल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके जनता की समस्याओं का निवारण किया।
बता दें कि प्रत्येक रविवार को अनुप्रिया पटेल द्वारा जनता दरबार का आयोजन निरंतर जारी है। जनता दरबार के जरिए जनपद की लोकप्रिय सांसद पटेल आम जनता से मुलाकात करती हैं और लोगों की बुनियादी जरूरतों से संबंधित समस्याओं का निदान करती हैं।
ष्क्लासेज बियांड क्लारूमष् कार्यक्रम का उद्घाटनरू
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मिर्जापुर में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित ष्पर्सनालिटी डेवलपमेंटष् पर आधारित ष्क्लासेज बियांड क्लासरूमष् कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य को लेकर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी।