समाचारपूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जब पेयजल समस्या का निदान किया तो...

पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जब पेयजल समस्या का निदान किया तो नेताजी नाराज हो गए-मनोज श्रीवास्तव

मीरज़ापुर।
आज़ादी के 76 वर्ष बाद भी जिले में पेयजल, प्रारम्भिक शिक्षा, सड़क, सुरक्षा का अभाव इस बात का गवाह हैं कि केवल जनता को सपना दिखाया गया। जिले के हलिया ब्लाक में नागरिक इन सारी समस्या से आज भी जूझ रहे है।
विंध्याचल में नाली की पानी से भक्तों को गुजरना पड़ता है । समस्या का समाधान केवल वादों से किया जा रहा है। कार्य करने वाले अधिकारियों को भी मना किया जाता है।

यहाँ की पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जब पेयजल समस्या का निदान किया तो नेताजी नाराज हो गए। जीवन देने वाले पानी के पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी जितनी निंदा की जाय कम हैं। उक्त बातें सामाजिक संगठन राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने ओलियर घाट स्थित रेस्टोरेंट के में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किया।
कहा कि जनहित के रक्षण और समाज के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए खुद जागना होगा। इसके लिए सामाजिक संगठन राष्ट्रवादी मंच का गठन कर सदस्यता अभियान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व 7 सितम्बर ,2023 से आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से संगठन को गाँव से लेकर नगर के मोहल्ला तक खड़ा किया जायेगा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्र वादी मंच एक पूर्णतः सामाजिक संगठन हैं। जिसका गठन देश, प्रदेश और जिले के मान सम्मान और स्वाभिमान के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया गया है।

संगठन आम जनता के साथ मिलकर संविधान में नागरिकों को मिले मूलभूत अधिकारों के लिए एकजुट होकर न्याय के लिए संघर्ष कर्रेगी। कहा कि समाज में कुछ करने की ललक रखने वाला कोई भी व्यक्ति संस्था का सदस्य बन सकता हैं। यदि वह सेवा, सुरक्षा, संस्कार और संघर्ष के लिए कार्य करने का इच्छुक है।

कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति को नशे की गिरफ्त में ढ़केला जा रहा है। युवाओं की शक्ति को रचनात्मक दिशा देकर ही समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। कहा कि अपना हक पाने के लिए गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है। एकजुट होकर समाज के लिए संघर्ष की जरूरत है। समाज में हर वर्ग के होनहार छात्र -छात्रा, महिला, बुजुर्ग लोगों की उनके विपदा की घड़ी में सम्बल बनकर संस्था उनके विकास में सहयोगी की भूमिका अदा करना चाहती है। ताकि कोई अपने आपको असहाय, बेबस और अकेला ना समझे।

माँ गंगा की अविरलता और निर्मलता के साथ ही गौ संरक्षण की दिशा में भी कार्य करना लक्ष्य है ।
पत्रकार वार्ता के दौरान.. रवि शंकर साहू , पी डी दुबे, प्रभात दुबे, अवधेश सिंह, बबलू सिंह पटेल,अनिल गुप्ता,डॉ विशाल खत्री, रवि पुरवार ,पंकज दुबे, आनंद अग्रवाल,राजेश सिन्हा,उदय गुप्ता, शुभम गुप्ता (साई)संजय साहू,अखिलेश अग्रहरि
कृष्णा,नितिन गुप्ता, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन.मनोज दमकल ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं