समाचारपूर्व प्रधान की हत्या में शामिल ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02...

पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 अभियुक्त गिरफ्तार—


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
*जनपद-मीरजापुर*
दिनांक-08.06.2021
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दिनांक 20.11.2020 को बेलहरा मोड़ के पास हुई पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
ज्ञातव्य हो दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना को0 देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । उक्त के सम्बन्ध में थाना को0 देहात पर हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग से सम्बन्धित 09 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 08.06.2021 प्र0नि0 कोतवाली देहात विजय कुमार चौरसिया द्वारा प्रभारी स्वाट रामस्वरूप वर्मा मय टीम के सहयोग से प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास से हिकमत अमली से दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम अमन सिंह पुत्र राजेश सिंह व अर्पित सिंह पुत्र चिन्ता सिंह निवासीगण मोरहू थाना सोरांव(हाल थाना फाफामऊ) जनपद प्रयागराज बताया । जिनके द्वारा रॉबिन सिंह(जेल में निरुद्ध है) के साथ मिलकर शूटरों का अपाची व असलहा मुहैया कराया गया था ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तों पर ₹ 25-25 हजार ईनाम घोषित किया गया था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1-अमन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी मोरहू थाना सोरांव(हाल थाना फाफामऊ) जनपद प्रयागराज।
2-अर्पित सिंह पुत्र चिन्ता सिंह निवासी मोरहू थाना सोरांव(हाल थाना फाफामऊ) जनपद प्रयागराज।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास से, दिनांक 08.06.2021, समय 08.25 बजे ।
*पुलिस टीम का विवरण—*
1- नि0 विजय कुमार चौरसिया प्रभारी थाना को0देहात मीरजापुर ।
2-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर ।
3-उ0नि0 जय प्रकाश, उ0नि0 परमानन्द यादव
4-हे0का0 रविसेन सिंह, हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0बिहारी सिंह, हे0का0 अखिलेश यादव
5-का0 अजय यादव, का0 नितिल सिंह, का0 विजय यादव, रि0का0 नितिश कुमार

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं