समाचारपूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सपाइयों ने मिर्जापुर में शोक सभा आयोजित...

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सपाइयों ने मिर्जापुर में शोक सभा आयोजित की

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व श्रधांजलि अर्पित की गई । समाजवादी पार्टी के कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर पार्टी नेताओ के द्वारा दिवंगत को श्रधांजलि देकर मौन रक्खा गया ,प्रणव दा के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा देश हित मे किए गए कार्यो की चर्चा व उनके राजनैतिक इतिहास को याद किया गया शोक सभा मे नसीम क़ुरैशी,अभय यादव,सलीम बादशाह,राकेश यादव,श्याम मोहन यादव,सुनील यादव,नीरज यादव,उपेंद्र तिवारी,आनंद यादव,संतोष यादव,लकी यादव,अय्यूब अली,आर्यन अंसारी,सुरेश यादव,रतन बिहारी यादव,सूरज यादव,राम जी यादव ,गौतम यादव,गौरव केशरी अशोक बच्चन आदि लोग रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं