मिर्ज़ापुर
दुःखद ,पुर्व विधायक 395 छानबे भाई लाल कोल का इलहाबाद में उपचार के दौरान निधन हो गया ।भाई लाल कोल,भारत के उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की छानबें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-395) से चुनाव जीता। 9 अगस्त 2020 को लम्बी बिमारी के बाद उनका निधन हो गया। सोनभद्र के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं भाई लाल कोल। सांसद होने के बाद विधायक के पद पर भी आसीन रह चुके हैं ।समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीत चुके हैं। कुछ दिन पूर्व ही उनकी पत्नी का भी निधन हुआ था।छानबे से तीन बार विधायक रह चुके हैं भाई लाल कोल। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल ने भी भाई लाल कोल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पूर्व विधायक के निधन पर शोक में डूबा जनपद मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5