पृथ्वी के संरक्षण का लिया संकल्प

96


पृथ्वी के संरक्षण का लिया संकल्प
आज दिनांक २२अप्रैल २०२२ दिन शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर इनर व्हील क्लब मिर्जापुर विंध्या के सदस्यों ने वर्टिकल एस (स्प्रेडिंग द विंग्स ऑफ़ इनर व्हील) एवम् वर्टिकल इ (अर्थ केयर) के अंतर्गत छोटे- छोटे पौधे के साथ इनोवेटिव इनर व्हील ग्रो बैग को दिल से ग्रहण करके आज के कार्यक्रम को सफल बनाया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्षा सुश्री वैष्णवी केशरवानी, सचिव शशि बाला, नम्रता श्रीवास्तव,सरिता दुबे,शमा नवाज़,मंजुला गुप्ता, सरोज गुप्ता,कुसुम गुप्ता, मिठू बनर्जी, वर्षा जयसवाल, निधि,नीरू चौरसिया आदि मौजूद थे