मीरजापुर 07 मई 2022- मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि निदेशक कोषागार निदेशालय उ0प्र0 1018 जवाहर भवन लखनऊ अपने कार्यालय के पत्रांक 447 / कम्प्यू / 150 / पेंशनर्स कार्ड / 2022 / कौ०नि० दिनांक 05 मई 2022 से अवगत कराये है कि कोषागार मीरजापुर से पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स को स्मार्ट फोटो आई०डी०कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए निधारित प्रारूप (कोषागार मीरजापुर से प्राप्त करना है) पर सूचनाएँ भरकर प्राप्त की जायेगी, जिसके साथ पेंशनर्स अपनी स्वयं की एकल नवीनतम स्टाम्प साईज का कलर फोटो सलग्न करेगें। उक्त के अनुपालन में आप सभी पेंशनर्स (पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर) को अवगत कराना है कि किसी कार्य दिवस में कोषागार मीरजापुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप को भरकर प्राप्त कराने का कष्ट करें जिससे उक्त फार्म को निदेशालय प्रेषित किया जा सके तत्पश्चात् निदेशालय से आई०डी०कार्ड प्राप्त कर, आपको प्राप्त कराया जा सके।
पेंशनर्स को उपलब्ध कराया जायेगा, स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड- मुख्य कोषाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5